India Vs England 3rd Test: Virat Kohli Crosses 400 Runs on this Tour of England | वनइंडिया हिंदी

2018-08-20 1

Virat Kohli has crossed 400 runs against England in Trent bridge test. Kohli became sixth Indian Player to do so. Earlier, Only Murali Vijay, rahul dravid, Azhar, sachin tendulkar and Sunil gavaskar did this so far. Kohli had Scored 149 runs in First test match.
#IndiaVsEngland3rdTest, #ViratKohli, #kohlicentury

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड में खूब बोल रहा है. कोहली ने इंग्लैंड में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से उबरते हुए एक नया कारनामा किया है. विराट ने महज तीन टेस्ट मैचों में ही 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाले कोहली भारत के छठें बल्लेबाज बने हैं. आपको बता दें, साल 2014 के पिछले दौरे पर विराट ने पूरी सीरीज में महज 134 रन बनाए थे. जबकि, विराट कोहली ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में ही 149 रन बनाकर मिथक तोड़ दिया. इसके बाद दूसरी पारी में कोहली ने 51 रन बनाए.